श्रीनगर के नौपोरा इलाके में मंगलवार दोपहर एक भीषण आग की घटना ने स्थानीय लोगों को सहमना दिया। आग की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के डिप्टी डायरेक्टर मीर आकिब ने बताया कि आग की सूचना बटमालू स्थित स्टेट कंट्रोल रूम को दोपहर 1:45 बजे मिली। इसके तुरंत बाद आसपास के फायर स्टेशनों से दमकल टीमें घटनास्थल पर रवाना हुईं।
यह क्षेत्र घनी आबादी वाला है और जब दमकल कर्मी वहां पहुंचे तो लगभग 3-4 घर आग की चपेट में थे। आग बुझाने के लिए टीम ने झेलम नदी से पानी लेकर फायरफाइटिंग की। अधिकारियों ने बताया कि दमकल कर्मियों की तेजी और कुशल प्रयासों से आग को केवल उन संपत्तियों तक सीमित रखा गया जो पहले ही प्रभावित हो चुकी थीं।
प्रारंभिक आकलन के अनुसार, इस आग में 4-5 मकान और ढांचे क्षतिग्रस्त हुए हैं। अधिकारी ने कहा कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है और नुकसान तथा आग लगने के कारणों की पूरी जानकारी फायरफाइटिंग अभियान समाप्त होने के बाद जांच के जरिए सामने आएगी।
इस घटना से इलाके में रहने वाले लोगों में डर और चिंता का माहौल है, लेकिन दमकल विभाग की तत्परता ने बड़े नुकसान को टालने में मदद की।