जम्मू-कश्मीर में कथित व्हाइट-कालर टेरर मॉड्यूल की जांच को आगे बढ़ाते हुए स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने शुक्रवार सुबह श्रीनगर और गांदरबल जिलों में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान एजेंसी की टीमों ने कई स्थानों से डिजिटल गैजेट, दस्तावेज और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की, जिन्हें आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। हालांकि, छापे को लेकर एजेंसी ने अभी आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया है।
सूत्रों के अनुसार, श्रीनगर के बटमालू क्षेत्र के दियारवानी मोहल्ले में तुफ़ैल भट के आवास पर तलाश की गई। उल्लेखनीय है कि इसी स्थान से भट को 22 नवंबर को कथित सफेदपोश टेरर मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान जांच से जुड़े कई अहम सुराग मिलने की संभावना है।
इसके अलावा, गांदरबल जिले के वाकुरा इलाके में भी SIA की एक टीम ने छापा मारा। यहां जमीर अहंगर के घर की तलाशी ली गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अहंगर के भाई के दिल्ली धमाकों से जुड़े होने की आशंका की जांच की जा रही है, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सभी छापेमारी कार्रवाई SIA द्वारा जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF के सहयोग से समन्वित तरीके से की गई। एजेंसी को उम्मीद है कि इन छापों से मॉड्यूल की गतिविधियों और नेटवर्क को समझने में मदद मिलेगी।