श्रीनगर। दिल्ली में हुए धमाके के बाद सुराग मिलने पर काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घाटी में गुरुवार को बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। अनंतनाग, शोपियां, पुलवामा, बारामुला, सोपोर और बडगाम सहित कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में 13 स्थानों पर छापेमारी की गई।
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी से जुड़े ठिकानों पर की गई। छापेमारी के दौरान सदस्यों और उनके सहयोगियों के घरों और परिसरों की जांच की गई। कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार, ये छापे खुफिया जानकारी के आधार पर किए गए हैं। जांच में पता चला कि संगठन के सदस्य गुप्त माध्यमों और अन्य तरीकों से अपनी गतिविधियों को फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहे थे। तलाशी के दौरान पुलिस ने आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और प्रतिबंधित संगठन से संबंधित किताबें बरामद की हैं।
बारामुला के सोपोर में ही 30 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे गए। सोपोर, जैंगीर और राफियाबाद में तलाशी अभियान जारी है, जिसमें कई सबूत बरामद किए गए हैं। अनंतनाग में भी सदस्यों और उनके सहयोगियों के आवासीय परिसर की जांच की गई। पुलिस ने कहा कि अभियान का उद्देश्य संगठन की गैरकानूनी गतिविधियों और वित्तीय लेन-देन का पता लगाना है।