रियासी: सिरला के निवासी सूबेदार सुरजीत सिंह का गुरुवार को उनके पैतृक गांव में श्मशानघाट पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में ग्रामीणों और सैनिक साथियों की भारी भीड़ शामिल हुई।
सुबह से ही परिवार और ग्रामीण सूबेदार के घर पहुंचे, श्रद्धांजलि अर्पित करते रहे। जैसे ही अंतिम यात्रा निकली, लोग भारत माता की जय और "सुरजीत सिंह अमर रहें" के नारे लगाते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी। बुधवार देर रात उनका पार्थिव शरीर घर लाया गया था, जिसके बाद गांव में गम का माहौल छा गया। लोग परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते रहे।