किश्तवाड़। जिले के सिंहपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, इस अभियान के दौरान कम से कम तीन आतंकियों के फंसे होने की सूचना है। संयुक्त ऑपरेशन में 17 राष्ट्रीय राइफल्स, 11 राष्ट्रीय राइफल्स और 2 पैरा स्पेशल फोर्स के जवान शामिल हैं।

सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया है और संदिग्ध ठिकानों की ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। एहतियातन आसपास के लोगों को इलाके में न जाने की सलाह दी गई है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

अधिकारियों का कहना है कि अभियान का मकसद इलाके में छिपे आतंकियों को निष्क्रिय करना और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकना है। मुठभेड़ स्थल पर तलाशी अभियान के साथ अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।