श्रीनगर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 1989 में हुए रूबिया सईद अपहरण मामले में एक नई गिरफ्तारी की है। इस कार्रवाई से 34 साल पुराने इस कांड में नए मोड़ की संभावना बढ़ गई है।
क्या है रूबिया सईद अपहरण मामला
1989 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी डॉ. रूबिया सईद को आतंकियों ने अगवा किया था। जानकारी के अनुसार, रूबिया उस समय ललद्यद हॉस्पिटल में अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रही थीं। रास्ते में वह एक बस में सवार हुईं, जिसमें पहले से आतंकियों ने जगह बना ली थी। बस में सवार आतंकियों ने मौके का फायदा उठाकर रूबिया का अपहरण कर लिया।
अपहरण के दौरान आतंकियों ने अपनी मांगों में अपने साथी आतंकियों की रिहाई को शामिल किया था। नई गिरफ्तारी के बाद CBI मामले की आगे की जांच को और गति देने की तैयारी में है।