नौगाम क्षेत्र में सोमवार को एक लोड कैरियर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय निवासी और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।
घायलों को प्रारंभिक उपचार के लिए बोन एंड ज्वाइंट अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने हालत को देखते हुए सभी को आगे के इलाज हेतु श्रीनगर स्थित एमएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, घायलों का संबंध डोडा और रामबन क्षेत्रों से है तथा वे इन दिनों नौगाम में रह रहे थे। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, सभी की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उपचार जारी है।
इधर, पुलिस ने घटना की जांच शुरू करते हुए मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।