बारजुल्ला। बारजुल्ला के बुलबुल बाग इलाके में मंगलवार को अचानक जोरदार आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग के धुएं का गुबार आसमान तक उठता देखा गया, जिसे देखकर स्थानीय लोग घबरा गए।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। फिलहाल आग लगने के कारणों और संपत्ति को हुए नुकसान का पूरा आंकलन नहीं हो पाया है। अधिकारियों ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और जल्द ही नुकसान का सही आकलन सामने आएगा।