जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने शनिवार को ‘सफेदपोश टेरर मॉड्यूल’ मामले में बटमालू के निवासी तुफेल नियाज भट को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी मॉड्यूल की चल रही जांच के दौरान हुई है।

सूत्रों के अनुसार, इस मॉड्यूल की पहचान अक्तूबर के मध्य में बुनपोरा और नौगाम क्षेत्रों में पुलिस और सुरक्षा बलों को धमकी देने वाले पोस्टरों की जांच के दौरान हुई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (श्रीनगर) डॉ. जी.वी. सुंदर चक्रवर्ती खुद इस मामले की जांच की अगुवाई कर रहे हैं।

पहले भी तीन संदिग्धों — आरिफ निसार दर (साहिल), यासिर-उल-अशरफ और मकसूद अहमद दर (शाहिद) — को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ में यह सामने आया कि मौलवी इरफान अहमद, एक पूर्व पैरामेडिक, पोस्टर सप्लाई करने और डॉक्टरों को उग्रवादी बनाने में शामिल था।

जांच ने मामले का दायरा फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी तक बढ़ाया, जहां डॉ. मुजज्जफर गनाई और डॉ. शाहीन सईद को गिरफ्तार किया गया और लगभग 2,900 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।