श्रीनगर। शुक्रवार रात नौगाम पुलिस स्टेशन के पास लगभग 11:30 बजे एक भयंकर विस्फोट हुआ। इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई और आठ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। विस्फोट के कारण दर्जन भर से अधिक वाहन जल गए और आसपास के कई घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा। कई घरों की खिड़कियां टूट गईं, और धमाके की गूंज न केवल नौगाम बल्कि छानपोरा, सनतनगर, रावलपोरा और पंथा चौक तक सुनाई दी। घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, यह विस्फोट फरीदाबाद से जब्त की गई अमोनियम नाइट्रेट सामग्री के नमूने लेने के दौरान हुआ। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। घायलों का इलाज उजाला सिग्नस, SMHS, और 92 बेस अस्पताल में चल रहा है।
यह वही पुलिस स्टेशन है, जहां हाल ही में जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद (एजेएयूएच) के आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआ था। इसी जांच के दौरान दो ओवरग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया गया और फरीदाबाद से 2900 किलो विस्फोटक और भारी हथियार बरामद किए गए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके के बाद आग की लपटें फैल गईं और आसपास अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया और किसी को भी पास नहीं जाने दिया।
सूत्रों ने बताया कि विस्फोटक सामग्री की कुल मात्रा 360 किलोग्राम थी, जो फरीदाबाद से डॉ. मुजम्मिल गनई के किराए के आवास से जब्त की गई थी। मुजम्मिल गनई इसी आतंकी मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार आठ लोगों में से एक हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह पूरी सामग्री पुलिस स्टेशन में ही संग्रहीत थी या नहीं।
इससे पहले 19 अक्टूबर को इसी पुलिस स्टेशन में सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल के मामले की एफआईआर दर्ज की गई थी।