सांबा के बाड़ी ब्राह्मणा सब्जी मंडी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। जम्मू से कठुआ जा रही बस ने एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में फ्लाईओवर के पिलर से टकरा गई। इस घटना में लगभग 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के दौरान घायलों को तुरंत एम्स हॉस्पिटल और श्रीओम हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के समय मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत पहुंचे और घायलों को अस्पताल तक पहुँचाया। अस्पताल में घायलों और उनके परिजनों की भीड़ देखी गई, जिससे तनावपूर्ण माहौल बन गया।
सूचना के अनुसार, हादसा तब हुआ जब बाड़ी ब्राह्मणा सब्जी मंडी के पास एक बाइक सवार सड़क पार कर रहा था। बस चालक ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन इस प्रयास में बस फ्लाईओवर के पिलर से जा टकराई। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और बस चालक और अन्य शामिल लोगों से पूछताछ की जा रही है।