उधमपुर। जिले के संवेदनशील और दुर्गम बसंतगढ़ क्षेत्र में आतंकियों की सक्रियता फिर से सामने आई है। गुरुवार रात तीन संदिग्ध आतंकियों के बक्करवाल समुदाय के एक व्यक्ति के ढोक पर पहुंचने और खाना व सामान लेने की सूचना के बाद से ही सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, आतंकियों ने चिगला बलोता इलाके में ढोक से सामान लिया और फरार हो गए। जानकारी मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस, एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर सघन कार्डन एंड सर्च ऑपरेशन (कासो) शुरू किया। घने जंगल और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है। सुरक्षा बलों ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है।
पिछले छह महीनों में डुडु और बसंतगढ़ इलाकों में आतंकियों की मौजूदगी कई बार दर्ज की जा चुकी है। इस दौरान सुरक्षा बलों ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए, कुछ मामलों में मुठभेड़ भी हुई, लेकिन कठिन इलाके का फायदा उठाते हुए आतंकियों को पकड़ना चुनौतीपूर्ण रहा है। सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन को तेज कर दिया है और आतंकियों को जल्द से जल्द निष्क्रिय करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
इसी बीच श्रीनगर में पुलिस ने सीआरपीएफ की मदद से लाल चौक इलाके में तलाशी अभियान (सीएएसओ) चलाया। व्यस्त व्यावसायिक केंद्र में कड़ी सुरक्षा के बीच अभियान चलाया गया, जिसमें होटलों और गेस्ट हाउसों का औचक निरीक्षण किया गया। तलाशी अभियान कई घंटों तक चला, लेकिन किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी नहीं मिली।