गांदरबल। उपायुक्त गांदरबल के निर्देश पर मंगलवार को कंगन क्षेत्र के मारगुंड और सत्रिना में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान कई अवैध ढांचे पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए। अभियान एसडीएम कंगन के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यकारी अभियंता, तहसीलदार कंगन और एसएचओ कंगन भी मौजूद थे।

अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने सिंध नाला के किनारे और अन्य स्थानों पर बनाए गए अवैध निर्माणों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है। दोषियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है और भविष्य में ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए निगरानी भी बढ़ाई जाएगी।