घाटी में फिर लौटी रौनक: पहलगाम हमले के बाद बंद हुए सात पर्यटन स्थल फिर से खुले

जम्मू: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सोमवार को कश्मीर घाटी के सात प्रमुख पर्यटन स्थलों को दोबारा खोलने का आदेश दिया, जिन्हें 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा कारणों से बंद किया गया था।

यह फैसला उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई यूनिफाइड हेडक्वार्टर (यूएचक्यू) की बैठक में सुरक्षा की विस्तृत समीक्षा के बाद लिया गया। बैठक में घाटी और जम्मू डिवीजनों में अस्थायी रूप से बंद किए गए कई पर्यटन स्थलों की स्थिति पर चर्चा हुई।

22 अप्रैल को पहलगाम के बायसरन इलाके में हुए इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। इस घटना के बाद प्रशासन ने करीब 50 पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया था।

अब कश्मीर में जिन सात पर्यटन स्थलों को खोला गया है, उनमें शामिल हैं:

  • आडू वैली
  • राफ्टिंग पॉइंट यन्नर
  • अक्कड़ पार्क
  • पादशाही पार्क
  • कमान पोस्ट

जम्मू संभाग में भी पांच पर्यटन स्थलों को फिर से खोला गया है:

  • डगन टॉप (रामबन)
  • धग्गर (कठुआ)
  • शिव गुफा (सालाल, रियासी)

इससे पहले जून में प्रशासन ने 16 अन्य पर्यटन स्थलों को भी खोल दिया था, जिनमें पहलगाम के कुछ हिस्से भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here