केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के हालिया बयान को लेकर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सवाल उठाया कि महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या किसने की थी और आज भी कौन उनके चित्र पर गोली चलाता है, जो संसद तक पहुंच चुका। महबूबा ने कहा कि जब तक गिरिराज सिंह इन सवालों का जवाब नहीं देंगे, तब तक इस पर चर्चा करना बेकार है।

दरअसल, मामला फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस द्वारा 300 किलो से अधिक अमोनियम नाइट्रेट जब्त करने और एक डॉक्टर को गिरफ्तार करने से जुड़ा है। इस कार्रवाई के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुस्लिम समुदाय को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने सवाल उठाया कि अक्सर इस तरह की घटनाओं में आरोपी एक ही समुदाय के क्यों होते हैं। उन्होंने इस मामले की तुलना 1993 के मुंबई धमाकों से की और केंद्र सरकार की कार्रवाई की सराहना की।

गिरिराज सिंह ने कहा, "मोदी सरकार और राज्य सरकार ने इसे पकड़ा। अगर यह विस्फोटक बाबा बागेश्वर की यात्रा के समय फटता, तो तब क्या होता? दुर्भाग्यवश, जब भी ऐसे लोग पकड़े जाते हैं, तो अक्सर एक ही समुदाय के होते हैं।"

उन्होंने विपक्ष पर भी हमला किया और कहा कि राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव, अखिलेश यादव या असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने इसे निंदनीय करार दिया और कहा कि यह देश के लिए चिंता का विषय है। मंत्री ने यह भी सवाल उठाया कि आतंकवाद का धर्म नहीं होता, तो फिर पकड़े गए सभी आतंकवादी मुस्लिम धर्म से क्यों हैं। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का उदाहरण भी दिया।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच में भारी मात्रा में आईईडी बनाने की सामग्री और गोला-बारूद बरामद हुआ है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ गई है।