हजारीबाग। केंद्र की प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का नया मामला हजारीबाग से सामने आया है। हुवाग पंचायत के सचिव प्रभु नारायण सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी पंचायत सचिव तब पकड़ा गया जब वह लाभार्थी को पहली किस्त जारी करने के बाद 2,500 रुपये की रिश्वत ले रहा था।
जानकारी के अनुसार, हुवाग गांव निवासी मो. अलीजान अंसारी को पीएम आवास योजना का लाभ मिलने वाला था। हालांकि, पहली किस्त जारी करने में पंचायत सचिव लगातार देरी कर रहा था। शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाया और सचिव को रंगे हाथ दबोच लिया।
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले में अन्य संलिप्तों की जांच भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सके।
इस मामले ने फिर से सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं और योजना लाभार्थियों के लिए राहत पाने में हो रही कठिनाइयों को उजागर किया है।