रांची। सदर थाना क्षेत्र के बरियातू फायरिंग रेंज परिसर में रखे टायरों में अचानक आग भड़क उठी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटों से उठा घना काला धुआं कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। कुछ समय के लिए क्षेत्र में दृश्यता भी प्रभावित हो गई।

सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए लगाई गई हैं, ताकि लपटें पास के इलाकों तक न फैलें। दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने में जुटे हैं।

प्रारंभिक स्तर पर सेना के जवानों ने आग के पीछे असामाजिक तत्वों की भूमिका की आशंका जताई है। हालांकि, अभी तक आग लगने के वास्तविक कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि आग लगने की वजह और समय का पता लगाया जा सके।

सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।