झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह इलाके में गुरुवार सुबह रेलवे फाटक पर बड़ा हादसा हुआ। स्थानीय समयानुसार करीब 9:38 बजे एक ट्रक रेलवे फाटक पार करने के दौरान आ रही ट्रेन से टकरा गया। जोरदार भिड़ंत में ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पास से गुजर रही दो मोटरसाइकिलें भी प्रभावित हुईं। एक बाइक सवार घायल हुआ है, जबकि अब तक किसी के मरने की सूचना नहीं है। यह हादसा नवाडीह रेलवे गेट के पास हुआ।
हादसे के बाद सुरक्षा को देखते हुए डाउन लाइन और अप लाइन दोनों पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। करीब एक घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। घटना की जानकारी मिलते ही आसनसोल रेलवे डिवीजन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां के रेल कर्मचारियों से पूरी स्थिति की जानकारी ली।
रेलवे प्रशासन ने हादसे के तुरंत बाद ट्रैक साफ करने का काम शुरू किया और स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हुई। सुबह लगभग 10:55 बजे अप लाइन पर फिर से ट्रेन संचालन शुरू कर दिया गया। अधिकारियों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।