बोकारो में मुठभेड़: दो नक्सली ढेर, सीआरपीएफ जवान शहीद; सर्च ऑपरेशन जारी

झारखंड के बोकारो जिले में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें दो उग्रवादी मारे गए, जबकि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया। यह झड़प बोकारो के गोमिया थाना अंतर्गत बिरहोरडेरा जंगल क्षेत्र में तड़के करीब 5:30 बजे शुरू हुई।

बोकारो रेंज के पुलिस महानिरीक्षक क्रांति कुमार गडिदेसी ने जानकारी दी कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो माओवादी मारे गए हैं। वहीं, फायरिंग के दौरान सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट का एक जवान शहीद हो गया। जिले के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के बाद जंगल में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और मारे गए माओवादियों की पहचान की जा रही है।

शहीद जवान असम के कोकराझार जिले का रहने वाला था। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “कोकराझार के वीर सपूत पर्नेश्वर कोच ने झारखंड में नक्सलियों से मुकाबला करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। पूरा असम राज्य उनके अद्वितीय साहस और समर्पण को नमन करता है।”

मुख्यमंत्री सरमा ने यह भी कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने दोहराया कि सुरक्षाबल नक्सलवाद के खात्मे के लिए पूरी ताकत से जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here