बैद्यनाथ मंदिर में जबरन प्रवेश के आरोप में निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी पर एफआईआर

झारखंड के देवघर में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी समेत अन्य के खिलाफ बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जबरन प्रवेश करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि 2 अगस्त को सांसदों ने मंदिर के गर्भगृह में बिना अनुमति प्रवेश कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई और सुरक्षा कर्मियों के साथ हाथापाई भी की। इस मामले में मंदिर के पुजारी कार्तिक नाथ ठाकुर की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मंदिर में श्रावण मास के दौरान भारी भीड़ होती है और इस वजह से वीआईपी और वीवीआईपी प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके, पुलिस का आरोप है कि सांसदों ने सुरक्षा नियमों की अवहेलना कर जबरन गर्भगृह में घुसने का प्रयास किया, जिससे हजारों श्रद्धालुओं में डर फैल गया और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई।

ठाकुर ने 7 अगस्त को इस घटना की शिकायत दर्ज कराई थी। मंदिर में चल रहे लगभग एक महीने के श्रावण मेले के दौरान अब तक करीब 55 लाख कांवड़ियों ने पवित्र जल चढ़ाया है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और वीवीआईपी प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है, लेकिन भाजपा सांसदों की इस कार्रवाई से विवाद खड़ा हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here