विदेश से पहली बार प्रत्यर्पण: झारखंड एटीएस ने पकड़ा मोस्ट वांटेड मयंक सिंह

झारखंड के इतिहास में पहली बार किसी कुख्यात अपराधी को विदेश से पकड़कर भारत लाया गया है। यह अपराधी मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा है, जिस पर हत्या, फायरिंग, रंगदारी और धमकी सहित 40 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। झारखंड पुलिस और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में हुआ यह प्रत्यर्पण सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। एटीएस की टीम उसे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लेकर आई, जहां सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे।

मयंक सिंह विदेश से ही अपना आपराधिक नेटवर्क संचालित कर रहा था। झारखंड एटीएस एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में बनी टीम ने अज़रबैजान सरकार के सहयोग से उसे वहां से गिरफ्तार किया और भारत लेकर आई। बताया जा रहा है कि उसका संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग और झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू गिरोह से भी रहा है। वह गुरुओं और सहयोगियों के जरिए झारखंड में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिलवा चुका है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया:
एटीएस एसपी ऋषभ कुमार झा ने बताया कि मयंक से पूछताछ जारी है और उसे रामगढ़ की अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत की मांग की जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि विदेश में छिपे अन्य अपराधियों को भी जल्द प्रत्यर्पण या निर्वासन के जरिए भारत लाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मयंक को पिछले वर्ष अक्तूबर में अज़रबैजान के दातू से पकड़ा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here