मंगरोडीह पंचायत के पूर्व मुखिया और भाजपा नेता कृष्ण लाल ठाकुर उर्फ साठू ठाकुर ने रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का दामन थाम लिया।

पाठकहीर में आयोजित समारोह में ठाकुर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हुए। मुख्य अतिथि और नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने उन्हें पुष्प माला और पार्टी का पट्टा पहनाकर औपचारिक रूप से झामुमो में शामिल कराया।

ठाकुर ने कहा कि मंत्री सुदिव्य और झारखंड सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर वह झामुमो में शामिल हो रहे हैं। वहीं, मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गरीब और पिछड़े वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि गिरिडीह शहरी क्षेत्र के निकट होने के बावजूद विकास की मुख्यधारा से दूर रह रहे झरियागादी और पाठकहीर को शीघ्र ही विकास की योजनाओं में शामिल किया जाएगा।

कार्यक्रम में झामुमो के जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज अंसारी, जिला प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सुमित कुमार, नगर अध्यक्ष राकी सिंह, नगर सचिव सन्नी रैन सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर झामुमो में शामिल होने वालों में सुमन सिंह, अवनिश अंशु, बनारसी मरीक, धीरज तांती, गोपाल महतो, राजेन्द्र सिंह, रवि सिंह, सुनील मरीक, वार्ड सदस्य राजू यादव और चंदू यादव शामिल थे।