झारखंड की राजधानी रांची में कोयला कंपनी CMPDI से जुड़ी एक हाई प्रोफाइल चोरी के मामले में पुलिस ने महिला कर्मचारी कविता शर्मा और उसके पति विकास बहादुर को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से करीब 26 लाख रुपये के सोने और हीरे के आभूषण बरामद किए गए हैं।
यह मामला 7 मई को रांची के गोंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांके रोड स्थित CMPDI कॉलोनी का है, जहां रहने वाली कर्मचारी रानी कुमारी के घर से करीब 298 ग्राम सोने व हीरे के गहने चोरी हुए थे। चोरी गए जेवरात की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई थी। मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
जांच के दौरान शक की सुई पीड़िता की पड़ोसी और उसी कंपनी की एक अन्य कर्मचारी कविता शर्मा पर गई, जो अक्सर उसके घर आती-जाती थी। पुलिस की टीम ने जब पड़ताल की तो सामने आया कि चोरी के जेवरात को कविता ने कूरियर के जरिये हैदराबाद स्थित एक परिचित के पास भेजा और फिर फर्जी बिल बनवाकर गहनों को वैध दिखाने की कोशिश की।
चोरी के जेवर गिरवी रख 5.43 लाख का लोन
इसके बाद गहनों को मुथूट फाइनेंस में गिरवी रखकर करीब 5.43 लाख रुपये का ऋण लिया गया। पुलिस के अनुसार, यह पूरी योजना बहुत ही सुनियोजित और शातिराना तरीके से बनाई गई थी। इस साजिश में पति-पत्नी के अलावा 2-3 और लोग भी शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है।
रांची एसएसपी व डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि कविता शर्मा और रानी कुमारी दोनों CMPDI में कार्यरत हैं और एक-दूसरे को व्यक्तिगत रूप से जानती थीं। पीड़िता ने शुरुआती पूछताछ में कविता पर संदेह जताया था। जांच में कविता के बैंक खाते में संदिग्ध ट्रांजेक्शन पाए गए, जिसके आधार पर उसे और उसके पति को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।