झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर मंगलवार को हुए उपचुनाव में मतदाताओं ने लोकतंत्र के प्रति गहरी आस्था दिखाते हुए उत्साहपूर्वक मतदान किया। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार शाम पांच बजे तक 73.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के. रवि कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि मतदान शांतिपूर्ण और पारदर्शी वातावरण में संपन्न हुआ।

उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान जनता में खासा उत्साह देखने को मिला, विशेषकर महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। सभी 300 मतदान केंद्रों पर समय पर मतदान शुरू हुआ और कहीं से भी तकनीकी या सुरक्षा से जुड़ी बड़ी शिकायत नहीं मिली।

चुनाव आयुक्त ने जानकारी दी कि मतदान के दौरान दो एफआईआर दर्ज की गईं—पहली सोशल मीडिया पर फर्जी मतदान से जुड़ी अफवाह फैलाने के मामले में और दूसरी एक व्यक्ति के खिलाफ, जो मतदान केंद्र के पास संदिग्ध रूप से पैसे के साथ घूम रहा था। इसके अलावा, दो मामूली शिकायतें भी दर्ज की गईं, जिनकी जांच जारी है।

रवि कुमार ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियां सुरक्षित रूप से मतदान केंद्रों से लौट रही हैं। किसी भी स्थान से हिंसा या अव्यवस्था की कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने मतदाताओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि घाटशिला की जनता ने शांतिपूर्ण मतदान के माध्यम से लोकतंत्र के प्रति अपनी सजगता और प्रतिबद्धता का परिचय दिया है।