झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस ने उग्रवाद रोधी अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। प्रतिबंधित संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के दो सक्रिय एरिया कमांडरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुनील उरांव उर्फ मंटू (पिता रामेश्वर उरांव, निवासी तरवाडीह-नावाडीह, लातेहार), जिनके सिर पर दो लाख रुपये का इनाम था, और मुकेश लोहरा (पिता स्व. लक्ष्मण मिस्त्री, निवासी पुरनी पल्हैया, मनिका) शामिल हैं।

लातेहार के एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पप्पू लोहरा के मारे जाने के बाद जेजेएमपी कमजोर हो गया था। लेकिन संगठन को फिर से सक्रिय करने के प्रयास में ये दोनों कमांडर लगातार जुटे हुए थे और पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

सूचना के आधार पर एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में लातेहार और मनिका थाने की संयुक्त टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया और दोनों नक्सलियों को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, सुनील उरांव पर हत्या, रंगदारी और पुलिस पर हमले सहित सात गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं मुकेश लोहरा पर दो मामले लंबित हैं और वह भी कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहा है।

एसपी गौरव ने बताया कि जेजेएमपी की सक्रियता अब काफी घट गई है और संगठन में केवल चार-पाँच सदस्य ही बचे हैं, जो भी संगठित होकर कार्रवाई करने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उग्रवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।