दुमका में गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रामपुरहाट–जसीडीह पैसेंजर (ट्रेन संख्या 36081) की दो बोगियां स्टेशन के समीप पटरी से उतर गईं। घटना के तुरंत बाद यात्रियों में हलचल बढ़ गई, लेकिन सौभाग्य से किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेन रामपुरहाट से जसीडीह की ओर जा रही थी। दुमका स्टेशन के पास क्रॉसिंग से पहले एक डिब्बा अचानक बेपटरी हो गया, जिसके बाद दूसरी बोगी भी उससे प्रभावित हुई। स्थिति को देखते हुए रेलवे कर्मचारियों ने बोगियों को खाली कराया और यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

हादसे में रेलवे ट्रैक के किनारे लगा एक बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त हुआ है। प्रारंभिक अनुमान में तकनीकी खराबी, सिग्नल विफलता या ट्रैक में गैप को दुर्घटना का संभावित कारण माना जा रहा है। इसके मद्देनज़र रेल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।