झारखंड के दुमका जिले में अंधविश्वास के चलते एक व्यक्ति ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। यह घटना भद्रा डिघा गांव की है, जहां 41 वर्षीय आरोपी ने 28 अक्टूबर को अपनी 70 वर्षीय मां मुनी सोरेन पर चाकू से कई बार वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को दुमका अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, आरोपी को शक था कि उसकी मां जादू-टोना करती थी और उसने अपनी 18 वर्षीय बेटी की मौत के लिए मां को जिम्मेदार ठहराया था। घटना के समय आरोपी शराब के नशे में था और गुस्से में अपनी बहन के घर पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया।
गोपीकंदर थाना प्रभारी सुमित भगत ने बताया कि आरोपी को मधुबन स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी अपनी मां की हत्या का प्रयास कर चुका था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।
थाना प्रभारी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस झारखंड विचक्राफ्ट प्रिवेंशन एक्ट, 2001 के तहत जागरूकता अभियान चलाएगी। इसके तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DALSA) के सहयोग से सुदूर गांवों और जंगल क्षेत्रों में अंधविश्वास व जादू-टोना के खिलाफ शिविर आयोजित किए जाएंगे।