सरायकेला-खरसावां जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने दलभंगा ओपी अंतर्गत ग्राम नीमडीह के समीप पहाड़ी क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया, जहां नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए विस्फोटकों का भंडार बरामद हुआ।
इस संयुक्त अभियान में सरायकेला पुलिस, झारखंड जगुआर और एसएसबी की 26वीं बटालियन की टीम शामिल थी। सघन तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों को 1.5 किलोग्राम वजन वाले कुल 12 केन बम (आईईडी) बरामद हुए। इन सभी बमों को बम निरोधक दस्ते की मदद से मौके पर ही सुरक्षा मानकों के तहत नष्ट कर दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने इस बरामदगी को नक्सलियों के मंसूबों पर करारा प्रहार बताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी और अभियान भविष्य में और तेज़ी से जारी रहेगा।
सूत्रों के मुताबिक, नक्सली अक्सर सरायकेला, चाईबासा और खूंटी के जंगली इलाकों में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी बम प्लांट करते हैं। इन बमों की चपेट में कई बार निर्दोष जानवर भी आ जाते हैं। हाल ही में एक हाथी की मौत आईईडी विस्फोट में हो गई थी, जो उनकी हिंसक सोच का प्रमाण है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि इलाके में स्थायी शांति और सुरक्षा बहाल की जा सके।