राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने माओवादी संगठन के फरार आरोपी सावन टुटी उर्फ सबन टुटी को गिरफ्तार किया है। टुटी झारखंड के सेराईकेला-खरसावां जिले का निवासी है और साल 2021 से फरार था। उसे झारखंड ब्लास्ट केस में उसकी भूमिका के चलते तलाशा जा रहा था। एनआईए की टीम ने उसे केरल के इडुक्की जिले के मुन्नार इलाके से पकड़ा।
मार्च 2021 में झारखंड के चक्रधरपुर और पश्चिम सिंहभूम जिले के लांजी जंगल क्षेत्र में हुए आईईडी ब्लास्ट में तीन झारखंड जगुआर बल के जवान शहीद हुए थे और सीआरपीएफ के एक एएसआई समेत तीन अन्य घायल हुए थे। जांच के दौरान टुटी के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और कई अहम दस्तावेज बरामद हुए, जिससे उसकी पहचान और माओवादी नेटवर्क से जुड़ाव की पुष्टि हुई।
सावन टुटी पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित था। उस पर आईपीसी, UAPA और CLA एक्ट के तहत केस दर्ज था और उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट भी जारी था। एनआईए ने बताया कि टुटी माओवादी संगठन का ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) था और संगठन के सशस्त्र सदस्यों के साथ मिलकर साजिशों में शामिल था।
एजेंसी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों और साजिशकर्ताओं का पता लगाया जा रहा है। एनआईए ने स्पष्ट किया कि देश में माओवादी गतिविधियों से जुड़े सभी नेटवर्क को खत्म करने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी।