रांची। सेंट जेवियर्स कॉलेज में ‘संविधान में आदिवासी अधिकार बनाम जमीनी हकीकत’ विषय पर आयोजित चर्चा में शामिल हुए कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार में महागठबंधन के सभी सहयोगी दल विधानसभा चुनाव में पूरी एकजुटता के साथ भाग लेंगे।
खेड़ा ने स्पष्ट किया कि हर पार्टी को अपनी मांग रखने का अधिकार है, लेकिन सीट बंटवारे को लेकर किसी भी प्रकार की अड़चन नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा यह उम्मीद कर रही थी कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर विवाद होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है और गठबंधन पूरी तरह तैयार है।
पवन खेड़ा का यह बयान झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें पार्टी ने कहा था कि अगर 14 अक्टूबर तक बिहार चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर निर्णय नहीं होता, तो वह स्वतंत्र निर्णय लेगी। झामुमो के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी कम से कम 12 सीटों पर दावा करना चाहती है।
खेड़ा ने कांग्रेस के चुनावी अभियान ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ को लेकर कहा कि यह लोकतंत्र की रक्षा का अभियान है। उनका कहना था, “अगर आपके वोट पर आपका अधिकार नहीं रहेगा, तो लोकतंत्र भी नहीं बचेगा।”
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।