रांची: मूसलाधार बारिश से जलप्रपातों में उफान, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

रांची और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश से जोन्हा, हुंडरू, दशम, सीता और रिमिक्स सहित कई झरनों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। तेज धाराओं के चट्टानों से टकराने से दृश्य भले ही आकर्षक लग रहे हों, लेकिन यह पर्यटकों के लिए खतरनाक स्थिति बन चुकी है। जिला प्रशासन ने लोगों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि फिलहाल झरनों के पास न जाएं।

रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि फॉल क्षेत्र पूरी तरह असुरक्षित हो चुका है। किसी भी समय जलस्तर में और बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें।

प्रशासन ने साफ किया है कि पर्यटक और स्थानीय लोग जलप्रपातों के आसपास जाने से बचें, फिसलन भरी चट्टानों और तेज बहाव वाली धाराओं से दूरी बनाए रखें तथा मौसम और प्रशासनिक अपडेट पर लगातार नजर रखें।

ग्रामसभा के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी प्रशासन की चेतावनी को उचित बताया। उनका कहना है कि बरसात के मौसम में पहले भी फॉल किनारों पर कई हादसे हो चुके हैं।

स्थानीय निवासी संजय बड़ाईक और मनोज पासवान ने बताया कि हर साल बारिश के दौरान पानी का बहाव खतरनाक रूप से तेज हो जाता है। बाहर से आने वाले लोग अक्सर फोटो खींचने या नहाने की कोशिश में फंस जाते हैं। वहीं, कुछ पर्यटकों का कहना था कि उन्हें रास्ते में ही लौटना पड़ा, क्योंकि सड़क किनारे बहाव इतना तेज था कि आगे जाना जोखिम भरा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here