गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में झारखंड पुलिस ने एक ट्रक चालक की हत्या और उसके लदे आयरन रॉड को लूटने की कोशिश के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतक ट्रक चालक धीरज कुमार बिहार के खगड़िया जिले के अलौली-लदौरा गांव के निवासी थे। उनका शव 16 नवंबर को संत रूपी जंगल के पास मिला था। ट्रक को 18 नवंबर को दुमका जिले के सरैयाहाट-हंसडीहा रोड के पास खड़ा पाया गया।
एसपी बिमल कुमार ने बताया कि तकनीकी निगरानी, खुफिया इनपुट और ट्रक मालिक रंजीत रॉय (पश्चिम बर्द्धमान, पश्चिम बंगाल) की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। गिरफ्तार आरोपियों में जैनुल खान और दाऊद खान (दोनों जारमुने, बगोदर) तथा द्वारिका सिंह (समस्तीपुर, बिहार) शामिल हैं।
एसपी के अनुसार, "तीनों आरोपी स्वयं ट्रक चालक हैं और मृतक को अच्छी तरह जानते थे। वे महीनों से इस वारदात की योजना बना रहे थे। उनका मकसद ट्रक और उस पर लदे आयरन रॉड को लूटना था, जो हल्दिया (पश्चिम बंगाल) से बनारस (उत्तर प्रदेश) ले जाया जा रहा था।"
पुलिस ने बताया कि परिचित होने के कारण आरोपियों ने बगोदर के पास धीरज कुमार के ट्रक को रोका। आरोपियों ने चालक के साथ शराब पी और उसे नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया। इसके बाद उसे संत रूपी जंगल ले जाकर पिटाई कर हत्या कर दी और ट्रक के साथ आयरन रॉड लेकर फरार हो गए।
बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। लूटी जाने वाली आयरन रॉड और ट्रक की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।