ऑफ बड़ौदा के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने शराब कंपनी के कर्मचारियों से 10 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया। यह घटना सुबह 11:30 बजे के आसपास हुई, जब बाजार में काफी चहल-पहल थी।

शराब कंपनी में कार्यरत हर्षित, गौरव और रौनक बैंक से पैसा निकालकर बैग में रखे हुए थे। जैसे ही वे बैंक से बाहर निकले, बदमाशों ने झपट्टा मारकर बैग छीन लिया और बाइक से फरार हो गए।

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके और उनकी बाइक का नंबर पता चल सके।

इस बीच शराब ठेकेदार बद्री फौजी के बेटे अमन ठाकुर ने कर्मचारियों पर भी शक जताया है। उनका कहना है कि तीनों कर्मचारी मानपुर के निवासी हैं और घटना स्थल पर यातायात पुलिस की चौकी भी है। अमन के अनुसार, अगर लूट वास्तव में हुई होती, तो कर्मचारियों को चोरों का पीछा करना या शोर मचाना चाहिए था, लेकिन ऐसा कोई प्रयास नहीं हुआ। इस वजह से मालिक को संदेह है कि इस वारदात में कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है।