मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के निवास पर घरेलू कार्य में सहायक 24 वर्षीय युवती ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। घटना शाम करीब चार बजे उस समय हुई, जब युवती सुमन निषाद घर की तीसरी मंजिल पर बने बाथरूम में गई थी। यहीं उसने पूर्व विधायक की लाइसेंसी पिस्टल से अपने सिर पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनते ही परिजन और घर के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

चित्रकूट थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गंभीर स्थिति में युवती को जानकीकुंड अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नयागांव थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूर्व विधायक का बेडरूम सील कर जांच शुरू कर दी गई है।

मृतका की मां सुबिया ने बताया कि वह और उनकी बेटी सुमन कई वर्षों से पूर्व विधायक के घर काम कर रही थीं। घटना वाले दिन दोनों ने साथ में भोजन किया था। सुमन की दो माह बाद शादी होनी थी और तिलक की रस्म भी हो चुकी थी। परिवार का कहना है कि चतुर्वेदी परिवार ने सुमन को बेटी की तरह रखा था।

फिलहाल पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की बारीकी से जांच कर रही है। सुमन के मोबाइल डेटा और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर पूरा मामला खंगाला जा रहा है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।