मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में आरोपियों को शिलॉन्ग ले जाने के लिए मंगलवार शाम मेघालय पुलिस इंदौर एयरपोर्ट पहुंची। इस दौरान एक अप्रत्याशित घटना हुई, जब एक यात्री ने एक आरोपी को थप्पड़ मार दिया। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिससे साफ है कि इस जघन्य हत्या को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है।
हनीमून पर गए थे, मिली लाश
राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ मेघालय हनीमून पर गए थे, लेकिन कुछ समय बाद वह लापता हो गए। तलाश के बाद उनकी हत्या की पुष्टि हुई, जिससे पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी, लेकिन उससे पहले ही शिलॉन्ग पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा कर दिया।
पत्नी ही निकली साजिश की मास्टरमाइंड
पुलिस के अनुसार, हत्या की साजिश राजा की पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर रची थी। आरोप है कि दोनों ने वारदात के लिए सुपारी किलर की मदद ली। अब तक इस मामले में सोनम समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें सोनम, राज कुशवाहा, आकाश राजपूत और विशाल चौहान को इंदौर से, जबकि आनंद कुर्मी को सागर जिले से गिरफ्तार किया गया है।
सोनम को पहले ही शिलॉन्ग ले जाया जा चुका है
सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ढाबे से पकड़ा गया था, जिसके बाद उसे वन स्टॉप सेंटर में निगरानी में रखा गया और फिर शिलॉन्ग पुलिस द्वारा प्राइवेट वाहन से मेघालय ले जाया गया। अन्य आरोपियों को इंदौर में एकत्र कर शिलॉन्ग भेजा गया।
जनता का आक्रोश, आरोपी को थप्पड़
जब चारों आरोपियों को शिलॉन्ग रवाना करने के लिए एयरपोर्ट लाया गया, तभी वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अचानक एक आरोपी को थप्पड़ मार दिया। यह वाकया वहां मौजूद कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो सोशल मीडिया पर भी तेजी से फैल रहा है। यह घटना साफ तौर पर जनभावनाओं के उबाल को दर्शाती है।