बैतूल। जिले के खेड़ली बाजार–बोरदेही मार्ग पर ग्राम टूरा बोरगांव के पास घाट क्षेत्र में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें वाहन में सवार 31 लोग घायल हो गए। सभी लोग छिंदवाड़ा जिले के ग्राम सेमरिया से मुलताई में आयोजित दसवें कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे थे।

दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर तीन एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को मुलताई के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल के बीएमओ प्रवीण मीणा ने बताया कि अधिकांश घायलों को मामूली और अंदरूनी चोटें आई हैं और सभी की स्थिति फिलहाल स्थिर है।

घायलों ने बताया कि वाहन चालक ने सामने अचानक आए एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो दिया, जिससे पिकअप पलट गई। घायलों में सेमरिया के अलावा उमेनडोल और चोपना क्षेत्र के लोग भी शामिल थे। हादसे में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी घायल हुए हैं।

इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में मालवाहक वाहनों में यात्रियों को ढोने की गंभीर समस्या को उजागर किया है। स्थानीय लोग बताते हैं कि पिकअप और अन्य मालवाहक वाहनों में सवारी ले जाने की आदत लगातार बनी हुई है, लेकिन प्रभावी नियंत्रण नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे ग्रामीणों की जान जोखिम में पड़ रही है।