ग्वालियर। ग्वालियर-झांसी हाईवे पर शनिवार सुबह मालवा कॉलेज के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली और तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर की टक्कर में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा सुबह करीब 6.30 बजे हुआ। झांसी की ओर जा रही फॉर्च्यूनर (एमपी 07 सीजी 9006) मालवा कॉलेज के पास मोड़ पर पहुंची, तभी सामने से ट्रैक्टर ट्राली निकल आया। ट्राली रेत से भरी हुई थी और कार तेज रफ्तार में थी, जिससे चालक वाहन को संभाल नहीं पाया और फॉर्च्यूनर सीधे ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फॉर्च्यूनर का आधा हिस्सा ट्राली के नीचे फंस गया। हादसे में पांचों यात्री की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी लाशें ट्राली और कार के बीच फंसी रही। कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।

सूचना मिलने पर झांसी रोड थाना पुलिस और स्थानीय फोर्स तुरंत मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से कटर के जरिए वाहन काटकर शवों को बाहर निकाला गया।

पुलिस ने बताया कि यह घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई और मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मामले की जांच और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।