मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब बरेली–पिपरिया मार्ग पर स्थित नयागांव पुल अचानक ध्वस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद प्रशासन को घटना स्थल पर भेजा गया, हालांकि अभी तक किसी मौत की पुष्टि नहीं हुई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना के वक्त पुल पर दो मोटरसाइकिलें गुजर रही थीं। पुल के टूटते ही दोनों वाहन नीचे जा गिरे, जिससे चार लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है।

पुल ढहने की वजहों की जांच शुरू कर दी गई है और अधिकारियों ने बताया कि विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।