भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एक फेसबुक पोस्ट को लेकर राजनीतिक विवादों में घिर गए हैं। उनके द्वारा साझा की गई पोस्ट में दो तस्वीरें शामिल थीं—एक में कांवड़ यात्रा के दृश्य और दूसरी में लोगों को सड़क पर नमाज अदा करते हुए दिखाया गया है। पोस्ट में उन्होंने सवाल उठाया, “एक देश, दो कानून?”
इस पोस्ट को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा नेताओं ने इसे सनातन धर्म पर हमला बताते हुए कड़ा ऐतराज़ जताया है। प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा कि वे बार-बार धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश करते हैं।
‘कांवड़ यात्रा को विवादित बना रहे हैं’: बीजेपी मंत्री
मंत्री सारंग ने कांग्रेस नेता को ‘मौलाना’ कहकर तंज कसते हुए आरोप लगाया कि वे जानबूझकर कांवड़ यात्रा जैसे आस्था के प्रतीक पर्व को विवादों में घसीटना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह वही नेता हैं जो कभी जाकिर नाइक की तारीफ करते हैं, कभी आतंकियों को बचाने की बात करते हैं, सेना की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हैं और पाकिस्तान के पक्ष में बयानबाज़ी करते हैं।
बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस से भी इस विषय पर स्पष्ट रुख अपनाने की मांग की है। उनका कहना है कि यह पोस्ट समाज में विभाजन पैदा कर सकती है और कांग्रेस को बताना चाहिए कि क्या यह पार्टी की सोच का प्रतिनिधित्व करता है।