मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। बरेला हाईवे रोड पर तेज रफ्तार से आ रही एक कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे बैठे मजदूरों को कुचलते हुए निकल गई। इस घटना में करीब 20 लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बरेला के एकता चौक के पास सड़क के डिवाइडर की सफाई और पेंटिंग का काम चल रहा था। दो दर्जन से अधिक मजदूर वहां तैनात थे। दोपहर करीब दो बजे काम रोककर मजदूर सड़क किनारे बैठकर भोजन कर रहे थे, तभी तेज गति से आ रही सफेद रंग की क्रिएटा कार अनियंत्रित हो गई और सीधे मजदूरों को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से तुरंत अस्पताल भेजा गया। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की स्थिति नाजुक बनी हुई है। प्रारंभिक जानकारी में दो मजदूरों की मौत की आशंका भी जताई जा रही है, हालांकि प्रशासन की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद कुछ देर तक हाईवे पर यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि कार के बेकाबू होने की वजह क्या रही।