मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फायरिंग की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। हाल ही में 700 रुपये के लेनदेन पर ईंट भट्टा कारोबारी की हत्या के बाद अब महज 10 रुपये की सिगरेट उधार न देने पर एक किराना व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है।

सिगरेट न देने पर की गोलीबारी

ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक किराना दुकान पर कुछ बदमाश उधार सिगरेट मांगने पहुंचे थे। जब दुकानदार ने सिगरेट देने से इनकार किया, तो मुख्य आरोपी छोटू ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकानदार पर लगातार 15 राउंड फायरिंग कर दी। इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल है।

घटना का वीडियो वायरल

घटना का वीडियो किराना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फायरिंग के दौरान दुकान में भगदड़ मच गई। पुलिस ने वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया है।

तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दुकानदार सुरजीत मवाई के अनुसार, कुछ युवक दुकान पर सिगरेट लेने आए थे। जब उनसे पैसे मांगे गए, तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया। इसी बात पर गुस्से में आकर आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

आरोपियों की तलाश जारी

महाराजपुरा थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।