नागपुर। शहर में एक 23 वर्षीय महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीए की छात्रा प्राची हेमराज की गला घोंटकर हत्या कर दी गई, जबकि आरोपी प्रेमी ने इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच ने हत्या की साजिश उजागर कर दी।
बुधवार, 21 जनवरी को प्राची का शव उसके बेडरूम में फंदे से लटका हुआ मिला। प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या माना गया था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि प्राची की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई थी, जिससे पुलिस का शक पड़ोसी शेखर अजबरराव धोरे पर गया।
एकतरफा प्यार और हत्या की योजना
पुलिस ने जांच में पाया कि 38 वर्षीय धोरे प्राची से एकतरफा प्यार करता था, लेकिन प्राची उसे पसंद नहीं करती थी। प्राची ने धोरे को रिजेक्ट कर दिया था, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सका।
घटना वाले दिन, जब प्राची के माता-पिता और भाई घर पर नहीं थे, धोरे ने मौका पाकर उसे मार डाला। उसने प्राची का गला घोंटा और सिर को दीवार या फर्श से टकराया। हत्या के बाद उसने अपने अपराध को छुपाने के लिए दुपट्टे का इस्तेमाल कर प्राची की लाश को फंदे पर लटका दिया।