महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कुछ स्थानों पर आगामी निकाय चुनाव स्थगित करने के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। पैठण में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अंतिम समय पर चुनाव स्थगित करना उन उम्मीदवारों के साथ अन्याय है, जिन्होंने नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है।
सीएम फडणवीस ने निर्वाचन आयोग के निर्णय की वैधानिकता पर सवाल उठाते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि आयोग किससे सलाह ले रहा है, लेकिन मेरी जानकारी के अनुसार, अगर कोई मामला अदालत में है तो इसके चलते चुनाव स्थगित नहीं किया जा सकता।" उन्होंने कहा कि विचाराधीन याचिकाओं के कारण चुनाव स्थगित करना अन्य उम्मीदवारों के अधिकारों के खिलाफ है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस मुद्दे को वह सीधे चुनाव आयोग के सामने उठाएंगे। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी आयोग के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव स्थगित करना पिछले अनुभवों में नहीं हुआ है।