मुंबई। मलाड रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एनएम कॉलेज के प्रोफेसर की हत्या के मामले में बोरीवली जीआरपी ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कुरार इलाके से पकड़ा है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ट्रेन से उतरने को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद आरोपी ने प्रोफेसर पर चाकू से हमला कर दिया था।
ट्रेन में शुरू हुआ विवाद, स्टेशन पर हुई वारदात
बोरीवली जीआरपी के वरिष्ठ निरीक्षक दत्ता एम. खुपरकर के अनुसार, शनिवार शाम करीब 5:40 बजे चर्चगेट से बोरीवली जा रही स्लो लोकल के जनरल डिब्बे में प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह और आरोपी के बीच उतरने को लेकर कहासुनी हुई। जैसे ही ट्रेन मलाड स्टेशन पहुंची, आरोपी ने अचानक आलोक कुमार पर चाकू से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया।
इलाज से पहले तोड़ा दम
हमले के बाद घायल प्रोफेसर प्लेटफॉर्म पर गिर पड़े। वहां मौजूद लोगों की मदद से उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी से पहचान, मजदूर निकला आरोपी
पुलिस ने स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान की। जांच में सामने आया कि वह पॉलिशिंग का काम करता है और मजदूर है। वारदात के बाद वह फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस टीम ने कुछ ही घंटों में उसे कुरार इलाके से पकड़ लिया।