मुंबई: शिवसेना (शिंदे गुट) की ओर से मुंबई के नेस्को एग्जिबिशन सेंटर में आयोजित दशहरा रैली में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार झूठी बातों और अफवाहों से नहीं, बल्कि जनता और किसानों के भरोसे पर टिकी है।

"माझी लाडकी बहिन योजना" बंद नहीं होगी: शिंदे

रैली में शिंदे ने विपक्ष द्वारा योजनाओं को लेकर किए जा रहे प्रचार पर कड़ा जवाब दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि "माझी लाडकी बहिन" योजना को लेकर जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं, वे सरासर गलत हैं। “यह योजना कभी बंद नहीं होगी, और अब तक 5 करोड़ से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल चुका है।” उन्होंने दावा किया कि उनके नेतृत्व में महायुति को 232 सीटों पर जीत हासिल हुई - जो उनके मेहनत और लोगों के भरोसे का नतीजा है।

उद्धव ठाकरे पर तंज: “हम लाइव में नहीं, मैदान में रहते हैं”

एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर व्यक्तिगत कटाक्ष करते हुए कहा, “मैं वो नहीं जो इस्त्री और वैनिटी वैन के साथ घूमे, न ही वो जो फेसबुक पर लाइव आकर सरकार चलाए। मैं सड़कों पर हूं, किसानों और जनता के बीच हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष बाढ़ प्रभावित इलाकों में केवल ‘दिखावे’ की राजनीति कर रहा है, जबकि उनकी टीम ज़मीन पर काम कर रही है।

किसानों की हालत पर चिंता जताई

शिंदे ने मराठवाड़ा के हालात का ज़िक्र करते हुए कहा कि क्षेत्र के कई किसान बेहद कठिनाई झेल रहे हैं। “मैंने किसानों की आंखों में आंसू देखे हैं, और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे हर स्थिति में किसानों के साथ खड़े रहें।” उन्होंने कहा कि अगर बाला साहेब ठाकरे आज होते, तो वे इस काम के लिए हमें शाबाशी देते।

26/11 और आतंकी हमलों पर UPA को घेरा

शिंदे ने अपने भाषण में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के उस पुराने बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि 26/11 के हमलों के बाद पाकिस्तान पर हमला नहीं हुआ क्योंकि विदेशों से दबाव था। शिंदे ने इसे "कमजोर नेतृत्व" का उदाहरण बताया।

पहलगाम हमले पर मोदी सरकार की सराहना

उन्होंने हालिया पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना ने ऐसा जवाब दिया जो देश को गौरवान्वित करता है। गोली की भाषा को तोप से जवाब मिला - यही नया भारत है, जो आतंक के आगे झुकता नहीं।”