मोहाली: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार जसबीर सिंह के खिलाफ जांच तेजी से जारी है। जांच में यह बात सामने आई है कि जसबीर न केवल पाकिस्तान से जुड़े आईएसआई एजेंटों और सेना के अधिकारियों के संपर्क में था, बल्कि उसके मोबाइल फोन में 150 से अधिक ऐसे पाकिस्तानी नंबर भी मिले हैं, जो संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, उसे लगातार निर्देश मिलते थे कि पाकिस्तान की छवि सकारात्मक रूप में प्रस्तुत करो, वीडियो बनाओ, प्रचार करो और भारतीय युवाओं को इसके प्रति आकर्षित करने की कोशिश करो। इस पूरे मामले में एक अहम खुलासा जसबीर की एक महिला मित्र की भूमिका को लेकर भी हुआ है, जिनके साथ उसका व्यक्तिगत रिश्ता काफी पुराना बताया जा रहा है।
जांच में यह भी पता चला है कि यह महिला कई बार जसबीर के साथ दिल्ली गई, जहां उसने कई महत्वपूर्ण लोगों से उसकी मुलाकात कराई। इसके अलावा, वह पाकिस्तान डे के एक निजी कार्यक्रम में जसबीर के साथ शामिल भी हुई थी, जिसमें केवल डिजिटल निमंत्रण प्राप्त लोगों को प्रवेश की अनुमति थी।
जसबीर के लैपटॉप से कुछ ऐप्स हटाए जाने के सबूत भी मिले हैं, जिन्हें उसने ज्योति मल्होत्रा नामक संदिग्ध के गिरफ्तार होने के बाद डिलीट किया था। अब फोरेंसिक टीम उन हटाए गए डेटा को रिकवर करने में जुटी है, और सुरक्षा एजेंसियां आशान्वित हैं कि इससे जासूसी नेटवर्क का पता लग सकेगा।