मोहाली। पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने पाकिस्तान में बैठे कुख्यात आतंकी शहजाद भट्टी से जुड़े नेटवर्क पर करारा प्रहार करते हुए उसके एक करीबी सहयोगी को दबोच लिया है। यह गिरफ्तारी सीमापार से संचालित आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ चल रही जांच में अहम मानी जा रही है।

पकड़े गए आरोपी की पहचान रमन कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है, जो जम्मू के गंग्याल इलाके का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से 30 बोर की एक पिस्टल भी बरामद की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह अवैध हथियार रखने के साथ-साथ आतंकी गतिविधियों से जुड़े नेटवर्क का हिस्सा था।

जांच एजेंसियों के मुताबिक, रमन लंबे समय से शहजाद भट्टी के संपर्क में था और उसके निर्देशों पर काम कर रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह गंग्याल में मीट की दुकान चलाता था और स्थानीय विवादों में भी उसका नाम सामने आता रहा है। इसी दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए उसका संपर्क आतंकी से हुआ।

धीरे-धीरे यह बातचीत गहरे नेटवर्क में बदल गई और दोनों के बीच नियमित संवाद शुरू हो गया। पुलिस का कहना है कि शहजाद भट्टी ने अपने एक ऑपरेटिव के माध्यम से रमन तक हथियार पहुंचवाया था। हालांकि, अभी तक उसे किसी विशेष लक्ष्य के बारे में नहीं बताया गया था, लेकिन आगे के निर्देश मिलने थे।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रमन का नाम पहले भी अंबाला के एक पुलिस थाना ब्लास्ट मामले में सामने आ चुका है। इस केस में अंबाला पुलिस ने 10 दिसंबर 2025 को आर्म्स एक्ट और बीएनएस की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी।

गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर अंबाला जेल से लाकर अदालत में पेश किया। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि अंबाला थाना ब्लास्ट की साजिश शहजाद भट्टी के इशारे पर रची गई थी, जिसमें रमन ने हमलावरों को आर्थिक मदद दी थी।

एसएसओसी के एआईजी दीपक पारिख ने बताया कि इस गिरफ्तारी से पाकिस्तान से चल रहे आतंकी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में सक्रिय ऐसे सभी मॉड्यूल्स और उनके सपोर्ट सिस्टम को खत्म करने के लिए अभियान और तेज किया जाएगा।