प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिमपा, चीफ सेक्रेटेरी विजय कुमार झांजुआ और DGP गौरव यादव ने उनका स्वागत किया. पीएम यहां से सीधे को अमृतसर के ब्यास में राधा स्वामी सत्संग पहुंचे, जहां वो संप्रदाय प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे का विरोध करने वाले संगठन किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेताओं और संगठन से जुड़े किसानों को पंजाब पुलिस ने उनके गांव में ही रोका गया. कुछ जगहों पर किसानों ने अपने गांवों में ही प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया.
मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट किया था, ‘बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी के नेतृत्व में, आरएसएसबी कई सामुदायिक सेवा प्रयासों में सबसे आगे रहा है.’ राधा स्वामी सत्संग को डेरा बाबा जयमल सिंह के नाम से भी जाना जाता है. यह अमृतसर शहर से लगभग 45 किमी दूर ब्यास शहर में स्थित है. देश भर में और खासकर पंजाब, हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश में इसके अनुयायी हैं.
यहां से पीएम सीधे हिमाचल प्रदेश पहुंचेंगे. यहां पर सुंदरनगर और सोलन में जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. यहां पर बीजेपी पूरा दमखम झोंक रही है. गुजरात और हिमाचल दोनों ही प्रदेशों में बीजेपी की सरकार है और वो इसको हाथ से नहीं जाने देना चाहती. वहीं आम आदमी पार्टी भी दोनों प्रदेशों में खासा जोर लगा रही है. पीएम मोदी से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह सहित बीजेपी की टॉप लीडरशिप पूरा जोर लगा रही है.