- यूक्रेन (Ukraine) में एक भारतीय छात्र (Indian Student) की मौत हो गई है. ये छात्र पंजाब का रहने वाला था, जिसकी मौत की वजह स्ट्रोक को बताया गया है. वह काफी समय से अस्पताल में भर्ती था. युद्धग्रस्त यूक्रेन में ये दूसरे भारतीय की मौत है.
- इससे पहले, मंगलवार को कर्नाटक के रहने वाले एक छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की मौत हो गई थी. विदेश मंत्रालय ने बताया कि नवीन की मौत यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव (Kharkiv) में हुई. भारतीय छात्र की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया था.
- विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘अत्यंत दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई.’ इसने कहा, ‘हम परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.’ एक अधिकारी ने बताया कि छात्र कर्नाटक के हावेरी जिले के चलगेरी का निवासी था.
- कई भारतीय अभी भी खारकीव में फंसे हुए हैं जहां रूस ने एक बड़ा सैन्य आक्रमण शुरू किया है.विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश सचिव रूस और यूक्रेन के राजदूतों से बात कर रहे हैं जिसमें वह उन भारतीय नागरिकों के लिए ‘तत्काल सुरक्षित मार्ग’ की भारत की मांग को दोहराएंगे जो अभी भी खारकीव और अन्य शहरों में संघर्ष क्षेत्रों में फंसे हैं.