चंडीगढ़: काैमी इंसाफ मोर्चा-पुलिस की भिड़ंत, पहले लाठियां फिर चलीं तलवारें

चंडीगढ़ और मोहाली की सीमा पर दो साल से पक्का मोर्चा लगाए बैठे कौमी इंसाफ मोर्चा ने मंगलवार को पंजाब सीएम के आवास का घेराव करने का एलान किया था। मंगलवार को मोर्चा के सदस्य आतंकी हवारा के पिता की अगुवाई में आगे बढ़े। प्रदर्शनकारियों ने चंडीगढ़-मोहाली हाईवे पर आईएसबीटी-43 बस स्टैंड के सामने सड़क के बीच जाम लगा दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। इससे ट्रैफिक जाम हो गया।

मौके पर पहुंची चंडीगढ़ पुलिस फोर्स ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मोर्चा के लोग मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद मजबूरन पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस मार्च को आतंकी हवारा का पिता लीड कर रहा था। 

Photos of Clash between quami insaf morcha and police in chandigarh

इस बीच प्रदर्शनकारियों की तरफ से पत्थर उठा लिए, जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर का सिर भी फट गया है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है। 

Photos of Clash between quami insaf morcha and police in chandigarh

पुलिस को लाठी चार्ज करता देख निहंगों ने भी तलवारें लहरानी शुरू कर दी। जैसे-तैसे पुलिस ने मोर्चा के कई लोगों को हिरासत में लिया और इन्हें हाईवे के बीच से हटाया। तलवारें लगने से सेक्टर-11 थाना प्रभारी जयवीर राणा, एएसआई रमेश कुमार और एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई। सभी को सेक्टर 16 अस्पताल पहुंचाया गया।

Photos of Clash between quami insaf morcha and police in chandigarh

चंडीगढ़ पुलिस सहित अन्य फोर्सेज के करीब 3 हजार जवानों को मौके पर तैनात किया गया था। मोर्चे पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी दागे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here